उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: यात्रियों के साथ लूट और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने राहगीरों के साथ टप्पेबाजी करने वाले के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

etv bharat
टप्पे बाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2019, 7:35 AM IST

प्रयागराज: जिले में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. वांछित अभियुक्तों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. टप्पेबाजी की शिकायत पर थाना प्रभारी इरादतगंज चौराहे के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे.

गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

उसी समय बाइक सवार दो युवक चेकिंग देखकर वापस भागने लगे. इस पर संदेह होने पर स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त युवकों को दौड़ाकर पकड़ा गया. वहीं गाड़ी के प्रपत्र मांगने पर युवकों ने कोई प्रपत्र नहीं दिया. कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी की है और वे शंकरगढ़ बेचने के लिए जा रहे हैं.

तलाशी के दौरान उनके पास से चांदी की पायल और बिछिया बरामद की गई, जिसके बारे में दोनों युवकों ने बताया कि वे गाड़ी पर लिफ्ट देने के बहाने अकेले यात्रियों को कुछ दूर ले जाकर उनके साथ छिनैती करते थे. दोनों आरोपी राहुल कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी दिनावली थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ और राकेश कुमार पुत्र बनी सिंह निवासी मेडू थाना कोतवाली जिला हाथरस के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 646/19 धारा 411/413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा.


ये भी पढ़ें-प्रयागराज: दिल्ली अग्निकांड में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details