प्रयागराज: गुजरात के बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को प्रयागराज कीडगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को गुजरात एसआईटी की टीम और प्रयागराज पुलिस टीम ने एक साथ मिलकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी ने कुछ दिन पहले ही प्रयागराज में अपना ठिकाना बनाया था.
गुजरात के बीजेपी नेता की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार. गुजरात का बहुचर्चित हत्याकांड में बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में दो आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में प्रयागराज के कीडगंज थाने की पुलिस ने गुजरात एसआईटी की टीम के साथ ये गिरफ्तारी की है.
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को गुजरात पुलिस और एसआईटी की टीम ने प्रयागराज पुलिस के मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गुजरात के पूर्व बीजेपी विधायक जयंतीलाल भानुशाली हत्याकांड में शामिल थे. एक का नाम मनीषा गोस्वामी है जो बाकी टाउन की रहने वाली हैं. दूसरे का नाम सुरजीत है, जो पुणे का रहने वाला है. दोनों आरोपी कुछ दिनों से बालसन के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे.
जनवरी 2019 में हुई थी जयंतीलाल भानुशाली की हत्या
जनवरी 2019 में गुजरात के पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली हत्या को लेकर आरोपियों की खोज जारी थी. ये आरोपी काफी दिनों से वांछित चल रहे थे. गुजरात एसआईटी की टीम और गुजरात पुलिस ने दोनों के लोकेशन देने के बाद प्रयागराज कीडगंज थाने की मदद से जयंतीलाल भानुशाली की हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का ट्राईनिक रिमांड बनवाकर गुजरात पुलिस के साथ भेजा जाएगा.