प्रयागराजः करैली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को अंतर्जनपदीय दो पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाकी के अभियुक्त भागने में सफल रहे है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
मुखबिर की सूचना पर दबोचे आरोपी
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑपरेशन नेस्तनाबूद चलाया जा रहा है. साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में करैली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग शहर में आए हैं, जो बिसौना रोड पर रामपुर मोड़ के पास खड़े होकर चोरी की गाड़ी खरीदने व बेचने की बात कर रहे हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है चोर
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों मिर्जापुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि गैंग के सरगना शुभम सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी और सत्यम सिंह पांडे ने एमबीए किया हुआ है. शुभम सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करता है.
हाईकोर्ट परिसर से भी चुराई गाड़ी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि एक महीना पहले ही छात्रों का नया गैंग बना है. जिसमें शुभम सिंह हाईकोर्ट की पार्किंगों से भी वाहनों पर हाथ साफ करता था. आरोपी गाड़ियों को चुराकर उन्हें कम दामों में ग्रामीण और आसपास के जनपदों में बेच दिया करते थे. आरोपी आज उसी को बेचने की फिराक में थे. इस पूरे कार्य में सर्विलांस टीम के साथ कंट्रोल रूम की मुख्य भूमिका रही है.