उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला - प्रयागराज में सड़क दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्राओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों छात्राएं कोचिंग जा रहीं थी.

two girl students killed in road accident in prayagraj
घूरपुर में सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं की मौत.

By

Published : Nov 7, 2020, 6:14 PM IST

प्रयागराज:घर से कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इससे दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना घूरपुर थाने से महज 20 मीटर पहले घटी.

क्या है पूरा मामला
घूरपुर कस्बे के ही श्रेया उर्फ रिंकी साहू (12) पुत्री अमित साहू व नेहा जायसवाल (14) पुत्री दिलीप जायसवाल रोज की ही भांति सुबह 5:30 बजे अपने नियमित समय पर कस्बे में ही चल रहे कोचिंग सेंटर पर जा रहीं थी. वे कुछ ही दूर पहुंची थीं कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. घटना सुबह की होने के कारण सुनसान सड़क पाकर ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भागने में सफल रहा.

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब इस भयानक हादसे को देखा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों छात्राएं घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुकी थीं. वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.

मृतक दोनों छात्राओं के शव को पुलिस के द्वारा परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. छात्राओं की मौत के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details