प्रयागराज:घर से कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इससे दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना घूरपुर थाने से महज 20 मीटर पहले घटी.
क्या है पूरा मामला
घूरपुर कस्बे के ही श्रेया उर्फ रिंकी साहू (12) पुत्री अमित साहू व नेहा जायसवाल (14) पुत्री दिलीप जायसवाल रोज की ही भांति सुबह 5:30 बजे अपने नियमित समय पर कस्बे में ही चल रहे कोचिंग सेंटर पर जा रहीं थी. वे कुछ ही दूर पहुंची थीं कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. घटना सुबह की होने के कारण सुनसान सड़क पाकर ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भागने में सफल रहा.