प्रयागराज:शहर स्थित शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क में शनिवार को दो दिवसीय मंडलीय फल, शाक-भाजी और पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. यहां कई किस्मों के फूलों की मनमोहक खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच कर ला रही थी. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य वर्धक सब्जियों और स्वादिष्ट फलों की वैरायटी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. शनिवार शाम को आयोजित मंडलीय फल शाक-भाजी व पुष्प प्रदर्शनी में देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही .प्रदर्शनी में फूल, फल और सब्जियों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं.
मंडलीय शाक-भाजी, फल एंव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन - मंडलीय फल, शाक-भाजी प्रदर्शनी
प्रयागराज में दो दिवसीय मंडलीय फल, शाक-भाजी और पुष्प प्रदर्शनी का नजारा देखने लायक रहा. पार्क के मुख्य परिसर में बच्चे, युवा और महिलाओं ने किस्म-किस्म के फल, फूल और सब्जियों की प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति मंजू रानी ने किया.
जस्टिस मंजू रानी चौहान ने किया प्रदर्शनी का उदघाटन
प्रदर्शनी का उदघाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस मंजू रानी चौहान ने किया. उन्होंने प्रदर्शनी में लगे आकर्षक फल, फूल और सब्जियों के स्टाल की सरहना की. उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग ने कड़ी मेहनत करके बेहतरीन तरीके से प्रदर्शनी को सजाया है. यहां आने पर एक अलग दुनिया का आभास होता है. इसलिए सभी को पर्यावरण की रक्षा और पेड़ पौधों की देखभाल करनी चाहिए, जिससे वातावरण शुद्ध रहे.
इसे भी पढ़ें-किसानों को मिला 'कृषि ड्रोन' का तोहफा, अब कीट नहीं दे पाएंगे धोखा
फल फूल सब्जियों के अलग-अलग थे स्टाल
प्रदर्शनी को 24 भागों में बांटा गया था. जहां पर प्रयागराज के अलावा प्रापतगढ़, कौशांबी, फतेहपुर के साथ मिर्जापुर के किसानों ने किस्म-किस्म के फल, फूल और सब्जियों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए. वहीं प्रदर्शनी में दस प्रकार के शहद को लगाया गया.