उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज में 6 घंटे के अंदर दो मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 10:31 AM IST

प्रयागराज के करछना क्षेत्र में 6 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच दो बार मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.

प्रयागराज में 6 घंटे के अंदर दो मुठभेड़.
प्रयागराज में 6 घंटे के अंदर दो मुठभेड़.

प्रयागराज: जिले के करछना क्षेत्र में 6 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच दो बार मुठभेड़ हो गई. पहली मुठभेड़ औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरी मुठभेड़ नैनी थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास हुई, जिसमें भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

6 घंटे के अंदर दो मुठभेड़
करछना क्षेत्र में रविवार शाम को एसोजी प्रभारी वृन्दावन राय अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे. वहीं औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार अचानक पुलिस को देख भागने लगा, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. पर वह रूका नहीं और वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. वही पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. जिससे बाइक से भाग रहे बदमाश के पैर में गोली लगी लग गई. घायल बदमाश की शिनाख्त शिवबाबू प्रजापति के रूप में की गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेजा गया.

जबकि दूसरी मुठभेड़ सुबह 5:00 क्राइम ब्रांच व एसोजी टीम के साथ हो गई. जहां पर संदिग्ध बिना नंबर की कार को पुलिस के द्वारा रोका गया, तो उसमें बैठे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे. क्राइम ब्रांच व एसओजी टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने में सफल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details