प्रयागराज/संतकबीरनगर/गोंडा(ईटीवी भारत):यूपी में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पूरे प्रदेश में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार को बारिश का कहर प्रदेश भर में देखने को मिला. कहीं बारिश की वजह से गलियां लबालब हो गईं, तो कहीं कच्चे मकान गिर गए. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. कुछ स्थानों पर बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई.
जलभराव से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री ने जारी किए दिशा निर्देश
बारिश के कारण होने वाले जलभराव और संचारी रोगों से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री ने प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सभी नगरीय निकायों में सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने के निर्देश दिए. बता दें, कि शुक्रवार को नगर निकाय निदेशालय से लेकर प्रदेश भर नगर निकाय स्तर के अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की थी.
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए हमें और भी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. उन्होंने आदेश दिए कि प्रदेश भर में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए उचित इंतज़ाम किए जाएं. साथ ही, ऐसे मौसम के बाद संचारी रोगों के फैलने का भी खतरा रहता है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाए. उन्होंने खासतौर से लखनऊ व कानपुर के नगर आयुक्तों को जलभराव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग भी लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के क्षेत्रों में ज्यादा बरसात हुई है. इसलिए वहां के अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है. प्रदेश के सभी नगर निकायों में सुबह 5 से 8 बजे तक होने वाली नियमित सफाई कराई जाए. उसके बाद अधिकारी और स्थानीय पार्षद आम जनता को साथ लेकर सफाई अभियान चलाएं.
बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरी, 2 बच्चों की मौत
प्रयागराज में बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना सराय ममरेज थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला.
घटना की जानकारी मिलने पर संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. डीएम में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का अश्वासन दिया. इसके डीएम ने मृतकों के परिजनों को आवासीय योजना दिलाने का बात कही.