प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक हजार करोड़ रुपये के तुस्याना जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए ग्रेटर नोएडा के पूर्व प्रबंधक (वर्तमान में यूपीसीडा में तैनात) कैलाश भाटी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने कैलाश भाटी के अधिवक्ता, सरकारी वकील और शिकायतकर्ता के अधिवक्ता केके राव को सुनकर दिया है.
एडवोकेट केके राव के अनुसार कैलाश भाटी पर नोएडा में किसानों को अधिग्रहीत भूमि के बदले प्लॉट आवंटन में जमीन घोटाले का आरोप है. कैलाश पर गलत तरीके से सरकार से करोड़ों रुपये मुआवजा लेने का भी आरोप है. एक हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच भी हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई थी. कोर्ट के आदेश पर इस मामले में एसआईटी जांच के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.