उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली से परेशान ट्रक मालिकों ने घेरा एसएसपी ऑफिस, जमकर किया विरोध - truck owner

प्रयागराज में अवैध वसूली से परेशान ट्रक मालिकों ने पुलिस कार्यालय का घेराव किया. ट्रक मालिकों की मांग है कि नो एंट्री का समय कम किया जाए साथ ही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए.

अवैध वसूली से परेशान ट्रक मालिकों ने एसएसपी को घेरा

By

Published : Apr 2, 2019, 8:30 AM IST

प्रयागराज:जिले में नो एंट्री के बहाने ट्रांसपोर्ट में चल रही ट्रकों से अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे परेशान होकर ट्रक मालिक अब अपने वाहनों को खड़े करने को मजबूर हो गए हैं. प्रयागराज में एक माह पहले हो चुके कुंभ मेले का हवाला देते हुए नो एंट्री का सिलसिला अब भी जारी है. जिसके चलते ट्रक मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

अवैध वसूली से परेशान ट्रक मालिक मीडिया को बताते हुए


उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो हमारा धंधा चौपट हो जाएगा. जिसके चलते ट्रांसपोर्ट यूनियन व ट्रक मालिकों ने प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और काफी देर तक वहां पर घेराव बनाए रखा. वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए वहां पर अड़े रहे.इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना था कि यह मामला काफी दिनों से हमारे संज्ञान में है. इसको रोकने के लिए व्यापक कदम उठाया जाएगा. इतना कह कर वह ट्रक मालिकों कोवापस भेज दिया.

पुलिस अधिकारी इस पर टालमटोल करते नजर आ रहे है. ट्रांसपोर्टर्स को किसी न किसी बहाने से परेशान किया जा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स की मांग है कि नो एंट्री का समय कम किया जाए. जिससे गाड़ी पर लदा कच्चा माल जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. कच्चा माल लदे होने से अगर गाड़ियां लंबे समय तक खड़ी हो जा रही है तो उसकी भरपाई कौन करेगा. ऐसे में हम लोग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details