प्रयाजराजः जिले में बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. हालांकि जब प्रदर्शन करने वाले लोगों को पता चला कि कैबिनेट मंत्री नंदी अपने प्रयागराज वाले आवास में नहीं हैं, बल्कि वो इस वक्त लखनऊ में हैं तो लोग दोबारा घेराव करने की चेतावनी देकर वापस लौट गए.
बता दें कि कीडगंज इलाके के गऊघाट बांध रोड बस्ती के रहने वाले तमाम लोग बिजली कटौती और पानी की सप्लाई बाधित होने से परेशान थे. कई दिनों से लगातार बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोगों ने अफसरों से लेकर पॉवर हाउस तक पर जाकर शिकायत की, लेकिन इन गरीबों की जब कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंच गए. मंत्री के घर के गेट पर बैठकर नारेबाजी करने लगे.
बताया जा रहा है कि इन लोगों में से कई के घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है, जिससे ये लोग कटिया लगाकर बिजली जलाते हैं. जिस कारण बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया. इससे बिजली के साथ ही पानी के लिए भी लोग परेशान होने लगे, लेकिन इलाके में जिन घरों में बिजली का कनेक्शन है उन घरों से दूसरे लोग पानी पा जाते थे, लेकिन इस बीच इस बस्ती की बिजली कटौती से पूरे मोहल्ले के लोग इतना परेशान हो गए कि उन्हें मंत्री के घर का घेराव करने जाना पड़ गया.