उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: दिल्ली अग्निकांड में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि - प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी

दिल्ली में भीषण अग्निकांड में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रयागराज के लोगों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने कहा कि वे दिल्ली की घटना से दुखित हैं. ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि जो घायल हैं. वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.

etv bharat
अग्निकांड में मृतकों को श्रद्धांजलि.

By

Published : Dec 10, 2019, 12:34 AM IST

प्रयागराज: नैनी स्थित प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी कॉलोनी में एकत्रित सभी धर्मों के लोगों ने कहा कि दिल्ली के अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के साथ देश का हर एक नागरिक खड़ा है. इस घटना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है. उनको इस घड़ी में भगवान सहनशक्ति दें.

अग्निकांड में मृतकों को श्रद्धांजलि.
इस बीच कुछ लोगों ने अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. स्थानीय निवासी श्रद्धांजलि ने कहा कि दिल्ली अग्निकांड में मृतक परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. मृतकों की आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वास्थ्य हों. यही ईश्वर से कामना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details