उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज: काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर बनाम मस्जिद विवाद में सुनवाई स्थगित

By

Published : Mar 18, 2020, 1:22 AM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के चलते काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर और अंजुमन इंतजामिया मस्जिद विवाद में सुनवाई स्थगित कर दी है. अब इस मामले में हाईकोर्ट ने 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

high court
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के चलते काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर और इंतजामिया मस्जिद विवाद में सुनवाई स्थगित कर दी है. कोर्ट ने दोनों पक्षकारों की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख दी है. वहीं, इस मामले में पहले से वाराणसी जिला अदालत में विचाराधीन मुकदमों की सुनवाई रोकने के अंतरिम आदेश जारी रखने का आदेश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने कहा कि यदि लंबी अवधि से चल रहे अंतिम आदेश को विखंडित किया गया तो न्याय नहीं होगा. साथ ही देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनो पक्षों ने सुनवाई स्थगित करने की सहमति भी दी है.

यह भी पढ़ें:कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल

बता दें कि विश्वेश्वरनाथ मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के विवाद को लेकर वाराणसी जिला अदालत में मुकदमा चल रहा है. जिसकी आगे की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details