उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सरकारी बसों में बिना रुपये दिए यात्री कर सकेंगे सफर, स्मार्ट कार्ड से होगा भुगतान

यूपी के प्रयागराज में राज्य परिवहन निगम ने एक नई योजना शुरू की है. जिसमें यात्रियों को एमएचटी कार्ड की तरह ही स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. जिसमें यात्री एक बार रिचार्ज करवाकर यात्रा किराए का भुगतान कर सकेंगे.

By

Published : Aug 8, 2019, 3:11 PM IST

सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से होगा भुगतान.

प्रयागराज: राज्य परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए एक नई योजना शुरू की है. जिस तरह यात्री एमएचटी कार्ड के माध्यम से सरकारी बसों में सफर करते हैं. अब उसी तरह स्मार्ट कार्ड के माध्यम से बिना पैसे के सफर कर पाएंगे. स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही से किराए का भुगतान होगा. इस कार्ड की वैधता चार साल निर्धारित की गई है. कार्ड की वैधता समाप्त होने पर फिर से इसका रिनूवल कराया जा सकेगा. राज्य परिवहन विभाग क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्ड देखने में एमएचटी कार्ड की तरह ही लगता है. स्मार्ट कार्ड में यात्री एक बार में 12 सौ का रिचार्ज कराकर कार्ड के द्वारा किराए का भुगतान कर सकेंगे.

सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से होगा भुगतान.
बैंक से जुड़ा है स्मार्ट कार्ड
  • राज्य परिवहन क्षेत्रा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्ड को बैंक से जोड़ा गया है.
  • जिससे स्मार्ट कार्ड स्क्रेच करने पर किराया का भुगतान हो सके.
  • कार्ड में एक बार रिचार्ज कराने के बाद जब तक उसका बैलेंस समाप्त नहीं होता है, तब तक यात्री कार्ड के जरिए बस में सफर आसानी से कर सकता है.
  • बस कंडेक्टर को एक मशीन दिया गया है, जिससे कार्ड को स्वाइप कर किराए का भुगतान होता है.

नेटवर्किंग प्रॉब्लम होने पर कार्ड नंबर से होता है किराया का भुगतान

  • कार्ड से भुगतान करने पर किसी भी प्रकार टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो उस कार्ड पर लिखे कोड को लिखवाकर सफर कर सकते हैं.
  • उस नम्बर के जरिए बैंक द्वारा किराया अपने आप परिवहन विभाग के खाते में पहुंच जाता है.
  • स्मार्ट कार्ड बनवाने से यात्रियों को खासी सुविधा मिल रही है.
  • किसी भी यात्री के पास जेब मे पैसा नहीं है तो कार्ड के माध्यम से वह सफर आसानी से कर सकता है.
  • यात्री एमएचटी के साथ अब स्मार्ट कार्ड बनवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details