प्रयागराज: परिवहन विभाग ने लाइसेंस पार्क बनाकर युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी देने की पहल शुरू की है. इस पार्क में परिवहन विभाग ने बाकायदा सड़क दुर्घटना और वाहन नियमों की जानकारी देने के लिए प्रतीक चिन्ह लगाए हैं. इससे लोगों को यातायात नियमों को समझने में सहूलियत मिलेगी.
परिवहन विभाग कार्यालय के कैंपस में बनाया गया लाइसेंस पार्क. वर्तमान में परिवाहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते समय यातायात नियमों से संबंधित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें लाइसेंस बनवाने वालों को ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होती है. जो परिवहन विभाग की कसौटी पर खरा उतरता है, उसे ही लाइसेंस जारी किया जाता है.
लगातार बढ़ रहे वाहन दुर्घटनाओं के मद्देनजर परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है, जिससे अब कोई भी आसानी से लाइसेंस नहीं ले सकता है. ऐसे में प्रयागराज परिवहन विभाग ने कार्यालय के कैंपस में लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक पार्क बनाया है, जिसमें यातायात से जुड़े प्रतीक चिन्ह, बारीकी जानकारियां और नियम कायदे लिखे गए हैं, जिन्हें पढ़कर आसानी से परीक्षा पास की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-कभी बूढ़ी नहीं होगी सपा, युवाओं को इसे आगे लेकर जाना है: मुलायम सिंह यादव
जिला परिवहन कार्यालय में बने इस पार्क को अत्याधुनिक लुक दिया गया है और एक तरह से इसे पाठशाला का रूप देने की कोशिश की गई है. पार्क के चारों तरफ बने साइन बोर्ड पर यातायात संकेतक, यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां अंकित की गई हैं.
ऐसे में वहां पर आकर के बैठने वाला व्यक्ति लाइसेंस और यातायात नियमों को भी जान रहा है. इस पार्क में लगभग 44 प्रकार के संकेतक की आकृति बनाई गई है और इसके साथ-साथ नियम कायदे भी लिखे गए हैं जो आमतौर पर लाइसेंस बनवाने के दौरान होने वाली परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं.
चालक अनुज्ञप्ति निर्गत करने में बिचौलियों और दलालों की भूमिका को खत्म करने और सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए लाइसेंस बनवाने वालों के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है.
-राजकुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी