प्रयागराज:कमर्शियल पंजीयन प्राप्त कर सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियां अब मुसीबत में पड़ सकती हैं. विभाग का कहना है कि इन गाड़ी के मालिकों ने टैक्स जमा नहीं किया है. अब ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ टैक्स वसूली के लिए नोटिस भेज रहा है. इसके बाद भी अगर वाहन मालिक टैक्स नहीं भरते हैं तो ऐसे वाहनों के खिलाफ आरसी जारी कर उनका पंजीयन निरस्त किया जाएगा.
जानकारी देते एआरटीओ प्रवर्तन. इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर में शिवसेना का प्रदर्शन, वाहन चालान की जुर्माना राशि बढ़ाए जाने का किया विरोध
विभाग ने शुरू की नोटिस भेजने की प्रक्रिया
- जनपद के परिवहन विभाग में एक लाख से अधिक व्यवसायिक वाहनों का पंजीयन दर्ज है.
- इन्हें हर वर्ष टैक्स जमा करना होता है, इसके अलावा अपने वाहन का फिटनेस भी करवाना होता है.
- यह कार्य प्रक्रिया के तहत हर साल किया जाता है, लेकिन कुछ वाहन मालिक इस टैक्स को समय से नहीं जमा कर रहे हैं.
- आरटीओ दफ्तर के आंकडों के हिसाब से बकाया राशि बढ़ती जा रही है.
- शासन से सख्ती के बाद अब टैक्स जमा न करने वाले 22,800 वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
- नोटिस भेजे जाने के बाद भी टैक्स न जमा होने पर लगभग छह गाड़ियां सीज भी की गई हैं.
जनपद प्रयागराज में व्यवसायिक वाहनों के द्वारा टैक्स नहीं जमा किया गया है. यह राशि 80 करोड़ रुपये के ऊपर है. इसकी वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वाहन मालिक इसके बाद भी टैक्स नहीं जमा करते हैं तो आरसी जारी कर उनके वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जाएगा.
-राज कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन