प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने आठ न्यायिक अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है. जिला न्यायधीश रैंक के न्यायिक अधिकारियों को पदभार सौंप कर तत्काल नये पद का कार्यभार ग्रहण करने की अपेक्षा की गई है और कहा गया है कि इसकी सूचना हाईकोर्ट को भेजी जाए.
यूपी में 8 जिला जज रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला - allahabad high court news
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने आठ न्यायिक अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी उमेश चंद्र शर्मा को इसी पद पर इटावा भेजा गया है.
जारी अधिसूचना के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी उमेश चंद्र शर्मा को इसी पद पर इटावा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर ओम प्रकाश त्रिपाठी को इसी पद पर वाराणसी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर अशोक कुमार सिंह तृतीय को इसी पद पर फतेहपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चित्रकूट रामपाल सिंह द्वितीय को इसी पद पर कानपुर नगर, पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट फैजाबाद रवीन्द्र नाथ दुबे को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चित्रकूट, पीठासीन अधिकारी वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण उन्नाव अशोक कुमार यादव को पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट फैजाबाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा साधना रानी ठाकुर को इसी पद पर रमाबाई नगर (कानपुर देहात), जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई नगर (कानपुर देहात) यशवंत कुमार मिश्र को इसी पद पर मथुरा स्थानांतरित किया गया है.