प्रयागराज: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन आईआरसीटीसी ने एक फैसला लेते हुए भारत दर्शन के लिए चलने वाली ट्रेनों पर फिलहाल रोक लगा दी है. यही नहीं आईआरसीटीसी ने अपने सभी हवाई टूर पैकेज पर भी रोक लगाई है. कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 माह तक आईआरसीटीसी द्वारा किसी भी ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
यात्रियों को रिफंड होगा पैसा
भारत दर्शन के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द - भारत दर्शन के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत दर्शन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. आईआरसीटीसी को मई 2021 तक पांच भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन करना था. भारत दर्शन ट्रेन में एक निश्चित शुल्क लिया जाता है और यात्रियों को उसमें निर्धारित स्थलों का भ्रमण करवाया जाता है.
वेबसाइट के जरिए आईआरसीटीसी ने यह दावा किया है कि जिन यात्रियों ने ऐसी ट्रेनों के टिकट की बुकिंग कराई थी और वह निरस्त हो गई हैं, उनके रिफण्ड की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बता दें कि आईआरसीटीसी को मई 2021 तक पांच भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन करना था, लेकिन अचानक कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया. ऐसी ट्रेनों में प्रयागराज के यात्रियों ने भी यात्रा करने के लिए टिकट कराया था.
जानिए भारत दर्शन ट्रेन के बारे में
बता दें कि भारत दर्शन ट्रेन में एक निश्चित शुल्क लिया जाता है और यात्रियों को उसमें निर्धारित स्थलों का भ्रमण करवाया जाता है. इस टिकट में रहने, खाने से लेकर यात्रा की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही रहती है. इसके लिए यात्रियों को अलग से परेशान नहीं होना पड़ता है. फिलहाल अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इन सभी ट्रेनों को अगली सूचना तक निरस्त कर दिया गया है. इसके शुरू होने की सूचना यात्रियों को पुनः वेबसाइट के जरिए दी जाएगी. प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में कार्यरत संपर्क अधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल कार्यालय को बंद कर दिया गया है.