उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कौशल सुधार योजना के जरिए गंगाजल से निर्मित होंगी अगरबत्तियां - अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम

यूपी के प्रयागराज में 15 दिवसीय कौशल सुधार योजना के अंतर्गत अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कौशल सुधार योजना के जरिए प्रयागराज में गंगाजल से निर्मित अगरबत्तियां बिक्री का कीर्तिमान बनाएंगी.

महिलाओं के लिए अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ
महिलाओं के लिए अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

By

Published : Oct 27, 2020, 5:24 PM IST

प्रयागराज: जिले में 15 दिवसीय कौशल सुधार योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र अनुवां में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रयागराज में गंगाजल से बनी अगरबत्तियां प्रयागराज ही नहीं संपूर्ण विश्व में ब्रिक्री का कीर्तिमान स्थापित करेगीं.

कार्यक्रम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग हर संभव कच्चा माल से लेकर प्रशिक्षण के उपरांत खरीद और बाजार का सुगम मार्ग बनाने में सदैव तत्पर है. महिलाओं को केवड़ा, गुलाब और चंदन खुशबू युक्त अगरबत्ती बनाने की विधिवत विधि बताई गई. फिर पैकिंग का तरीका बताया गया.


50 सफल महिलाओं को सौंपा गया प्रमाण पत्र


मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रतिनिधि राम लोचन साहू के हाथों द्वारा 50 सफल महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि महिलाओं को जीवन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कौशल सुधार योजना के जरिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. महिलाओं ने कहा कोरोना काल के दौरान आय बंद होने से पिछले 5 महीनों में कमर टूट गयी थी. चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो गया था. ऐसे समय में पहली बार मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आजीविका का राह दिखाया और आय बढ़ाकर आत्मनिर्भरता की ओर शक्ति प्रदान किया.

प्रशिक्षित हुनरमंद महिलाओं ने लिया संकल्प

मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू ने कहा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्चिमी की महिलाओं को मिशन शक्ति से सशक्तिकरण का मार्ग दिखाया है. शहर पश्चिमी की महिलाएं गुजरात के तर्ज पर स्वयं सहायता बनाकर आत्मनिर्भर बनेगी. शहर पश्चिमी के हर गांव से 20 से 25 महिलाओं की आय हर महीने लाखों रुपये होगी. सभी उपस्थित सफल प्रशिक्षित हुनरमंद महिलाओं ने संकल्प लिया है कि दीपावली से पहले अगरबत्तियां शहर पश्चिमी से निकल कर पूरे प्रयागराज के बाजारों में ब्रिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

उपस्थित रहे ये लोग

मंत्री प्रतिनिधि रामलोचन साहू ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मंत्री के अथक प्रयासों से सिलाई से लेकर आचार, मुरब्बा, फूड प्रोसेसिंग, मोमबत्ती के अलावा मिट्टी के दियाली और गणेश लक्ष्मी आदि की मूर्तियों के लिए प्रशिक्षण दिलाकर जीवन के आयाम को बदलने का दिशा दिया. आने वाले समय में शहर पश्चिमी की हर परिवार की महिलाओं के हाथों में हुनर होगा, जिससे सुखमय जीवन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव, भाजपा किसान नेता रामजी शुक्ला, मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details