प्रयागराज: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' की यह कहावत आज चरितार्थ हो गई. जिले के घूरपुर के पास 45 वर्षीय एक युवक रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था. उसी समय वह लड़खड़ा कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इस बीच रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजरने लगी. पूरी ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई. इस दौरान युवक को मामूली चोटें आईं. रेलवे फाटक पर मौजूद सैकड़ों लोग ये दृश्य देखकर दंग रह गए.
प्रयागराज: युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, दृश्य देखकर दंग रह गए लोग - रेलवे क्रासिंग
यूपी के प्रयागराज में बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे युवक का पैर रेलवे पटरी में फंसने ट्रैक पर गिर गया. उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई. ये दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. युवक को मामूली चोट आई है. उसे घर भेज दिया गया है.
वृद्ध के ऊपर से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन.
युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन
युवक के गिरने के बाद मौके पर मौजूद लोग विभत्स घटना का अंदेशा लगा रहे थे. तभी ट्रेन गुजरने के कुछ देर बाद युवक की आंख खुली तो लोगों को युवक जीवित मिला. घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. जलालपुर निवासी राम लखन निषाद घूरपुर से अपने घर जा रहा था. वे रेलवे फाटक बंद होने के कारण नीचे से गुजरते हुए रेलवे ट्रैक पार करने लगे और लड़खड़ा कर रेलवे ट्रैक पर ही गिर पड़े. उसी समय अचानक ट्रेन आ गई.