उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में यातायात माह का होगा शुभारंभ, कार्ययोजना की सूची जारी - नवंबर में मनाया यातायात माह

प्रयागराज में इस साल भी नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जाएगा. आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयागराज की यातायात पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है. प्रयागराज में यातायात माह का शुभारंभ बीजेपी सांसद करेंगी.

यातायात माह.
यातायात माह.

By

Published : Nov 1, 2020, 7:51 AM IST

प्रयागराजः यूपी सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को रोकने के लिये वर्ष भी नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत प्रयागराज सुभाष चौराहा स्थित सिविल लाइन से यातायात माह नवंबर का शुभारंभ फूलपुर से बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल करेंगी. प्रयागराज ने यातायात माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.

शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली जाएगी रैली
इस दौरान सुभाष चौराहा सिविल लाइन से पत्थर गिरजाघर, हेड पोस्ट आफिस चौराहा, हॉट स्टप चौराहा, सुभाष चौराहा तक साइकिल व पैदल रैली के माध्यम से जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा. यातायात पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने के अनुसार यातायात माह नवंबर के दौरान प्रयागराज पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिये सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन कराने के लिये चार स्तम्भ हैं. जिन्हें 4E के नाम से जाना जाता है.

4E के नाम इस प्रकार हैं
शिक्षा, प्रवर्तन, अभियांत्रिकी, आपातकालीन.इन चारों पहलुओं पर जनता में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कमी लाई जा सकती है. यातायात पुलिस द्वारा इसके अलावा कई बिन्दुओं पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागरूक करेगी.

इस तरह चलेगा अभियान
1- स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा. निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा.
2- शहर के राजमार्गों पर सड़क के किनारे स्थित ढॉबों व होटल पर ट्रक चालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
3- आटो रिक्शा, टैम्पों, टैक्सी चालकों को यातायात नियम की जानकारी दी जायेगी.
4 सिनेमा घरों में स्लाइड और आकाशवाणी एफएम रेडियो के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा.
5- अभियान चलाकर बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट न पहनने, बिना डीएल के वाहन चलाने, गलत दिशा से वाहन चलाते, तीन सवारी और मोबाइल से बात करते हुए वाहन चालकों को जागरूक कार्रवाई की जायेगी.
6- शहर में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग आदि लगाकर जागरूक किया जाएगा.
7- नुक्कड़ नाटक और प्रचार वाहन के माध्यम से भी जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी.
8. हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
9.भारी कामर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाएगा.
10. यातायात नियमों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ चालकों को हेलमेट प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details