उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जाम के झाम में घंटो परेशान रहे शहरी

प्रयागराज जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को लोग घंटों जाम से जूझते रहे. कोतवाली से घंटाघर, नखास कोना, बताशा मंडी और जीरो रोड की ओर जाने वाली सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. ऐसे में लोग घंटों इस जाम में फंसे रहे.

प्रयागराज में घंटों लगा रहा जाम
प्रयागराज में घंटों लगा रहा जाम

By

Published : Nov 27, 2020, 10:33 PM IST

प्रयागराज: जिले के कोतवाली क्षेत्र के चौक, घंटाघर, जॉनसन गंज और ठठेरी बाजार इलाकों में बुधवार की रात चारों तरफ जाम ही जाम लगा रहा. इसके साथ ही घंटाघर से जीरो रोड की ओर, कोतवाली से घंटाघर की ओर कोतवाली जाने वाली रोड के साथ कोतवाली से नखास कोना की ओर जाने वाली रोड और कोतवाली से बताशा मंडी जाने वाली सड़क पर भी घंटों जाम की स्थिति बनी रही.

चौक क्षेत्र शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में एक है. यहां सभी तरह की चीजों को उपलब्ध रहती है, जिन्हें खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. यह इलाका शहर के बीचो बीच है और प्रयागराज जंक्शन नजदीक होने की वजह से ज्यादातर लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं. कभी-कभी तो जाम होने के कारण लोगों की ट्रेन छूट जाती है. पूरे चौक क्षेत्र में यातायात पुलिस का ना होना भी जाम लगने का विशेष कारण है. लोग मनमानी तरीके से गाड़ी चलाते हैं, रोड पर खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. बुधवार की रात भी ऐसे ही नजार देखाने को मिला.

इस दौरान यातायात पुलिस जॉनसन गंज चौराहे पर मौजूद रहती है, लेकिन घंटाघर चौक क्षेत्रों में यातायात पुलिस नदारद थी. जॉनसन गंज चौराहे पर यातायात के निरीक्षक टीआई सभी वहां पर मौजूद रहते हैं, ऐसे में कुछ यातायात पुलिसकर्मी को अगर घंटाघर पर और कोतवाली पर मौजूद रहें तो जाम से निजात मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details