उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शास्त्री ब्रिज के 27 नंबर पिलर की बैरिंग बैठी, वनवे हुआ आवागमन - प्रयागराज में शास्त्री ब्रिज के 27 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में झूंसी और प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज के 27 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठ जाने से आवागमन बाधित हो गया है. ब्रिज के ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन न हो इसके लिए बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

शास्त्री ब्रिज के 27 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठी
शास्त्री ब्रिज के 27 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठी

By

Published : Aug 27, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 7:23 PM IST

प्रयागराज: झूंसी और प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाले शास्त्री ब्रिज के 27 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठ जाने से आवागमन बाधित हो गया है. ब्रिज अधिकारियों ने पुल से जाने के लिए वनवे कर दिया है. वाराणसी और प्रयागराज राजमार्ग में बने इस शास्त्री ब्रिज की इसके पहले भी 42 नम्बर पिलर की बैरिंग बैठ चुकी है. पुल के पिलर में लगे बैरिंग को बनाने के लिए ब्रिज विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ब्रिज के ऊपर से भारी वाहनों आवागवन न हो इसके लिए बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

जानकारी देते संवाददाता.

वनवे हुआ आवागमन
बुधवार की शाम प्रयागराज सिटी को झूंसी से जोड़ने वाला शास्त्री पुल का पिलर नंबर 27 अचानक बैठने की जानकारी मिली तो ब्रिज अधिकारियों ने यातायात ठप करा दिया. इसके बाद पिलर का निरीक्षण करने के साथ ही पुल से आवागमन को वन साइड करा दिया गया. प्रयागराज सिटी से झूसी जाने वाले साइड को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है. इसके साथ ही झूंसी से प्रयागराज जाने वाले साइड को शुरू किया गया है. ब्रिज का काम पूरा न होने तक आवागमन वन साइड ही रहेगा.

ओवरलोड वाहनों के कारण खराब होती है बैरिंग
शास्त्री पुल की देखरेख करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि शास्त्री ब्रिज से ओवरलोड वाहनों के जाने की वजह से बैरिंग खराब होने की समस्या आ रही है. पिलर नंबर 27 की बैरिंग की जब तक मरम्मत नहीं होगी, तब तक ब्रिज का आवागमन वन साइड ही रहेगा. पुल के पिलर को बनाने के लिए कानपुर से टीम बुलाई गई है. टीम द्वारा शुक्रवार और शनिवार को भी पिलर के मरम्मत का काम किया जाएगा और दो दिनों तक यातायात वनवे ही रहेगा. मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही यातायात को पूरी तरह से शुरू किया जाएगा.

शास्त्री ब्रिज के पिलर नंबर 27 की बैरिंग खराब होने की वजह से ब्रिज के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. इसके साथ यातायात पूरी तरह बाधित करने से जाम की स्थिति न बने इसके लिए ब्रिज से वनवे आवागमन शुरू किया गया है. 27 नम्बर पिलर की तरफ से सिर्फ बाइक जाने की अनुमति है, भारी वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details