उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले का दूसरा स्नान कल, संगम नगरी पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु - दूसरा स्नान पर्व

माघ मेले के दूसरे स्नान मकर संक्रांति पर स्नान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों श्रद्धालु आना शुरू हो गए हैं. वहीं कुछ श्रद्धालु आज भी संगम में स्नान करके पुण्य लाभ ले रहे हैं.

etv bharat
माघ मेला में लगा टेंट

By

Published : Jan 14, 2020, 2:20 PM IST

प्रयागराजः माघ मेले के दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर संगम नगरी में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. सुबह से ही दूर-दूर से भक्त मेला क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर दिए हैं. सिर पर गठरी लिए, कदम से कदम मिलाए एक ही भाव के साथ ही श्रद्धालु घाट तक पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त आज ही गंगा में डुबकी लगाकर अपने घर तरफ रवाना हो गए हैं. मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर मेला और पुलिस प्रशासन द्वारा खासा इंतजाम किया गया है.

लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे संगम नगरी

बुधवार तड़के से ही संगम में भारी भीड़ होने की संभावना
संगमनगरी में पूरे माह कल्पवास कर रहे कल्पवासी और अगल-अलग कोने से आये श्रद्धालु सुबह भोर से ही मकरसंक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. मुरादाबाद से आये श्रद्धालु शिवा यादव ने कहा कि हम तीन साथी माघ मेले में आये हैं. सुबह संगम घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. मकरसंक्रांति पर्व पर संगम में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है इसलिए आज हम सभी ने गंगा स्नान किया.

गंगा, यमुना और सरस्वती भक्ति का संगम
मिर्जापुर से आए श्रद्धालु मुत्तुन ने कहा कि जहां पर गंगा,यमुना और स्वरस्वती तीनों नदियां एक साथ मिलती है वहां पर भक्ति का संगम होता है. आज के दिन संगम में गोता लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए मिर्जापुर से हम सभी लोग संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं.

यह भी पढे़ंः-प्रयागराज: माघ मेले में यह संस्था बनी मसीहा, एक दिन में 10 हजार श्रद्धालुओं का भरती है पेट

लाखों की संख्या में संगम नगरी पहुंचे श्रद्धालु
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. एक ही टोली में पैदल चलते हुए श्रद्धालु घाट तक पहुंच रहे हैं. सिर पर गठरी लिए और एक ही भाव के साथ ही सभी भक्त मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए अलग रुट बनाये गए हैं. इसके साथ ही स्नानार्थियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details