प्रयागराज:भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympic Association) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के साथ टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) (जुलाई-2021) में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कैंपेन की शुरूआत की है. इसी कड़ी में प्रयागराज में भी रेलवे स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर आम लोगों को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक कर यात्री सोशल साइट पर अपलोड कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और वे भारत के खाते में गोल्ड और सिल्वर मेडल लाएं. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी कोरोना काल में भी परचम लहराने के लिए अभ्यास में जुटे हैं, ऐसे में इस पहल से उन सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. यात्री उज्जवल सिंह से रेलवे के इस प्रयास के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि रेलवे महिला खिलाड़ियों को प्रमोट कर रहा है. ऐसे में उनका मनोबल बढ़ेगा और अपने देश के लिए खिलाड़ी पदक जीत कर लाएंगे. यात्री उज्जवल सिंह का कहना है कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इंडियन रेलवे की पहल से ओलंपिक के प्रति लोग जागरूक होंगे. साथ ही साथ ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा. यात्रियों का यह भी कहना है कि वह सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करके सोशल साइट पर अपलोड करेंगे, ताकि और लोगों को भी इसके बारे में पता लगे. लोगों का कहना है कि इस बार अधिक से अधिक भारत के खाते में गोल्ड और सिल्वर मेडल आएं, इसके लिए वह भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Tokyo Olympics के लिए भारत का थीम सॉन्ग लॉन्च, देखिए पहली झलक