उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के साथ तेज हवा से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, सबसे ठंडा शहर रहा कानपुर

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं सबसे ठंडा शहर कानपुर रहा.

हाथरस में सीजन का गिरा पहला कोहरा
हाथरस में सीजन का गिरा पहला कोहरा

By

Published : Jan 13, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निवासियों को पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं व सुबह गिरने वाला कोहरे से दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों में शीतलहर व घने कोहरे की चेतावनी भी दी है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में पिछले 3 दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां 3 दिन पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जे पी गुप्ता का कहना है कि राजधानी में शीतलहर के कारण ठंडक बढ़ने के आसार हैं. गुप्ता के मुताबिक अगले 13 और 14 तक लखनऊ में पारा और नीचे आएगा. इसके बाद तापमान सामान्य हो जाएगा, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. वहीं दोपहर में धूप निकलने से आम जनता को राहत मिलेगी.

अलाव न जलने से लोगों को परेशानी
राजधानी लखनऊ में बीते दिनों मौसम में परिवर्तन के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा कुछ जगहों पर अलाव बंद कर दिया गया था. लेकिन पुनः शुरू हुई ठंडक में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. बावजूद नगर निगम कर्मी अभी कुछ जगहों पर अलाव नहीं जला रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरों के नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 06.0 19.0
कानपुर 05.0 18.0
मुजफ्फरनगर 06.0 15.0
वाराणसी 06.0 20.0
बांदा 07.0 19.0
गोरखपुर 08.0 17.0
आगरा 08.0 21.0
अलीगढ़ 06.0 19.0
मेरठ 06.0 15.0
झांसी 07.0 22.0
प्रयागराज 08.0 19.0

हाथरस में सीजन का गिरा पहला कोहरा
हाथरस में आज सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला. विजिबिलिटी काफी कम थी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई. आज 13 जनवरी को लोहड़ी है. इस दिन आज सीजन का पहला कोहरा दिखा. विजिबिलिटी काफी कम होने से गाड़ियां रेंग- रेंग कर चल रही थी. पैदल चल रहे लोग भी ठंड की वजह से परेशान दिखे.

हाथरस में सीजन का गिरा पहला कोहरा.

औरैया में कोहरे से थमी लोगों की रफ्तार
औरैया में पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह से ही औरैया जनपद में कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा. हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को भी दिन में लाइट का सहारा लेना पड़ा.

औरैया में कोहरे से थमी लोगों की रफ्तार.
Last Updated : Jan 13, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details