उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर संगम में कैसे डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, सामने आई ये बड़ी परेशानी... - गंगा दशहरा 2019

आज गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. संगम नगरी प्रयागराज में भी संगम स्नान करने श्रद्धालु आएंगे. हालांकि गंगा में पानी कम होने की वजह से श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

भीषण गर्मी में गंगा में घटा जलस्तर.

By

Published : Jun 12, 2019, 4:58 AM IST

प्रयागराज: बुधवार को संगम नगरी में गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम ने मनाया जाएगा, लेकिन गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने में श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भीषण गर्मी की वजह से गंगा में पानी इतना कम हो गया है कि श्रद्धालु गंगा के बीचों बीच डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं.

जानकारी देते श्रद्धालु.

गंगा दशहरा पर प्रयागराज में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

  • दरअसल, बुधवार को गंगा दशहरा का पर्व है.
  • गंगा दशहरा के पर्व पर लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से संगम में डुबकी लगाने आते हैं.
  • गंगा मैया के जन्मदिन पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने बुधवार को संगम तट पहुंचेंगे.
  • लेकिन, गंगा में डुबकी लगाने में श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
  • प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से गंगा में पानी इतना कम हो गया है कि स्नान करने आए श्रद्धालु बीचों बीच डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं.

गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर हम यहां गंगा स्नान करने आए थे, लेकिन यहां संगम तट पर पानी ही नहीं है. पहले यहां पर काफी अच्छा पानी रहता था. अब जो पानी है वह काफी गंदा है. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि यहां पानी की समुचित व्यवस्था कराएं और सफाई पर विशेष ध्यान दें.

-शिवम गुप्ता, श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details