प्रयागराज: बुधवार को संगम नगरी में गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम ने मनाया जाएगा, लेकिन गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने में श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भीषण गर्मी की वजह से गंगा में पानी इतना कम हो गया है कि श्रद्धालु गंगा के बीचों बीच डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं.
गंगा दशहरा पर प्रयागराज में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
- दरअसल, बुधवार को गंगा दशहरा का पर्व है.
- गंगा दशहरा के पर्व पर लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से संगम में डुबकी लगाने आते हैं.
- गंगा मैया के जन्मदिन पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने बुधवार को संगम तट पहुंचेंगे.
- लेकिन, गंगा में डुबकी लगाने में श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
- प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से गंगा में पानी इतना कम हो गया है कि स्नान करने आए श्रद्धालु बीचों बीच डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं.