उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से CGL टियर-2 की परीक्षा, केंद्रो पर जैमर से होगी निगरानी - एसएससी सीजीएल परीक्षा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीजीएल-2018 की टियर-2 की परीक्षा को लेकर एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार के परीक्षा को लेकर उन्होंने कई नए नियम भी बताए हैं.

राहुल सचान, एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक.

By

Published : Sep 11, 2019, 9:18 AM IST

प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2018 की टियर-2 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 11 सितंबर से 14 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने नकल विहीन परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे की कोई भी परीक्षार्थी नकल न कर सके.

राहुल सचान, एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक.

सीजीएल टियर-2 की परीक्षा के लिए की गई तैयारियां

  • सीजीएल टियर-2 की डेट सीट आने से छात्र और कर्मचारी चयन आयोग दोनों ही अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.
  • पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा 10 से 12 बजे के बीच और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा तीन से पांच बजे के बीच संपन्न होगी.
  • जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर के पद के लिए तीसरे और चौथे प्रश्न पत्र की परीक्षा 14 सितंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराजः CRET परीक्षा में रिक्त सीटों के लिए विश्विद्यालय ने मांगा आवेदन

  • तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे के बीच और चौथे प्रश्न पत्र की परीक्षा 10 से 12 के बीच आयोजित होगी.
  • इसके लिए मध्य क्षेत्र के ने 12 शहरों में 35 केंद्रों पर परीक्षा के इंतजाम किए हैं और यह परीक्षा ऑनलाइन होगी.
  • इस सीजीएल टियर-2 पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा में मध्य क्षेत्र में 34,020 परीक्षार्थी शामिल होंगे.


परीक्षा को निर्गुण और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा.
राहुल सचान, एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details