उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नगरी में तीर्थ पुरोहित की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप - यजमानी के विवाद में बबुआ तिवारी की हत्या

प्रयागराज में यजमानी के विवाद में तीर्थ पुरोहित बबुआ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
तीर्थ पुरोहित बबुआ तिवारी की हत्या

By

Published : Jul 5, 2022, 5:12 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी में अभी एक घटना को 24 घंटे नहीं बीते थे कि एक दूसरी बड़ी घटना को दबंगों ने अंजाम दिया है. यमुनापार के नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल इलाके में मंगलवार को यजमानी के विवाद में तीर्थ पुरोहित बबुआ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बबुआ के एक साथी लवकुश को भी गोली लगी है, जिसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक अरैल इलाके के रहने वाले बबुआ तिवारी का दूसरे तीर्थ पुरोहितों से यजमानी को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में मंगलवार को लेकर फिर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते सच्चा बाबा आश्रम के पास दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: बलबीर गिरी की याचिका खारिज, कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत वाले कमरे को खोलने का नहीं दिया आदेश

बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान बबुआ और उसके साथी लवकुश जख्मी हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बबुआ को मृत घोषित कर दिया और लवकुश का इलाज चल रहा है. उधर घटना को लेकर अरैल गांव में हंगामा मचा हुआ है. पुलिस नाराज लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. साथ ही हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details