उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिकों के लिए 3 कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ

श्रमिकों के हित के लिए प्रयागराज श्रम कल्याण परिषद 3 कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने जा रहा है, जिसका नामकरण चेतन चौहान खेल प्रोत्साहन योजना के नाम से किया गया है.

राज्य मंत्री सुनील भराला.
राज्य मंत्री सुनील भराला.

By

Published : Jan 29, 2021, 1:39 PM IST

प्रयागराज:प्रयागराज श्रम कल्याण परिषद श्रमिकों के हित के लिए 3 कल्याणकारी योजना शुरू करने जा रहा है. जिसका नामकरण चेतन चौहान खेल प्रोत्साहन योजना के नाम से किया गया है.

राज्य मंत्री सुनील भराला ने बताया कि प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक में कल्याणकारी योजनाओं के शुरू होने पर जोर दिया गया है. श्रमिकों के बच्चों के लिए चेतन चौहान खेल प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की गई है, जिसमें जिले के खिलाड़ी को 25 हजार, प्रदेश के खिलाड़ी को 50 हजार, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 75 हजार और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि महादेवी वर्मा योजना का भी एक फरवरी से लाभ श्रमिकों को मिलने लगेगा. सभी पात्रों को पुस्तक प्रदान की जाएगी. समय-समय पर समीक्षा बैठक कर कार्यों की जानकारी विभागों द्वारा ली जाने की योजना है. इन योजनाओं में श्रमिकों के परिवार के लिए घर प्रदान किए जाएंगे. छात्रों को पढ़ाई में बढ़ावा मिल सके इसके लिए छात्रों के लिए साइकिल की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें-फर्जी नियुक्ति पर बोले काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर, हर तफ्तीश को हूं तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details