उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एक दिन में कोरोना के 3 मामले आए सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं. इसके बाद प्रशासन पहले की तुलना में ज्यादा सख्त हो गया है. वहीं नागरिकों से अपील की जा रही है कि कोरोना संदिग्ध की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचित करें.

प्रयागराज में तीन नए मामले आए सामने
प्रयागराज में तीन नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 27, 2020, 6:53 PM IST

प्रयागराज: जनपद में एक दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला सामने आया है. इस केस के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. जनपद के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध मिले, तो उसकी जानकारी तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कंट्रोल रूम में दी जाए.

जनपद के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रयागराज के तहसील बारा के निवासी दो भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में इन दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति तत्काल रूप से अपनी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कंट्रोल रुम को दें.

प्रयागराज में तीन नए मामले आए सामने

संपर्क में आने वाले व्यक्ति प्रशासन का करें सहयोग
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 अपैल से लेकर 24 अप्रैल तक के बीच दोनों व्यक्तियों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन या फिर संबंधित तहसील के उप-जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी या फिर कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रशासन को दें.


इस नंबर पर दें सूचना
जिलाधिकारी ने बताया कि शंकरगढ़ के नजदीक बारा प्रयागराज का मो.नं- 9454417819 पर जानकारी दे. मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज मो.नं- 9454455138 और कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-0532-2641577 के अलावा 0532-2641578 पर सूचना दे.

यदि सम्पर्क में आए व्यक्ति इसकी सूचना नहीं देते हैं तो उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा-188, महामारी अधिनियम और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा नियमावली- 2005 में निहित प्राविधानों के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details