उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड पर बोले सपा नेता- प्रदेश में चल रहा है जंगलराज - murder in prayagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हत्यारों ने देर रात धारदार हथियार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी. घटना के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

prayagraj news
सपा नेता नरेंद्र सिंह

By

Published : May 7, 2020, 9:34 PM IST

प्रयागराज:जिले में मांडा थाना क्षेत्र स्थित आंधी गांव में बुधवार रात हत्यारों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की जांच में जुटी पुलिस अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है.

प्रदेश में हो रही हत्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. सपा नेता नरेंद्र सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.

प्रदेश सरकार में नहीं थम रहे अपराध
दरअसल, बुधवार देर रात आंधी गांव निवासी नंदलाल यादव (50), उनकी पत्नी छबिला देवी (45) और पुत्री राज दुलारी (16) घर में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या कर दी. घटना का पता चलते ही पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुट गई.

जिले में बढ़ते अपराध पर सपा नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि बेखौफ बदमाशों ने 3 दिन पहले ही खीरी थाना क्षेत्र में संजय शुक्ल की गला काटकर हत्या कर दी थी. सपा नेता ने प्रशासन से घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details