प्रतापगढ़ःजनपद में होली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार को दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रतापगढ़ में दो कारों में टक्कर, तीन की मौत
प्रतापगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. चलिए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, पूरी घटना लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मानिकपुर थाना इलाके के रहमत अली का पुरवा गांव के पास की है. यहां बुधवार की सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार प्रयागराज के जार्जटाउन के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव, पत्नी प्राची और 10 साल के बेटे अर्शदीप की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है की जबकि 3 साल की मासूम बेटी आवया घायल हो गई हैं. वहीं दूसरी कार सवार प्रयागराज जार्जटाउन के राजेश श्रीवास्तव घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. वहीं, शवों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur में सीएम योगी की होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में लोगों पर बरसाया गया गुलाल