प्रयागराज:उत्तर प्रदेश मेंयूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी सक्रिय है. इसी क्रम में प्रयागराज एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश से पिस्टल और मैगजीन की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने अभियुक्तों के पास से दस पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की हैं.
प्रयागराज में STF टीम ने तीन अभियुक्तों को दबोचा - प्रयागराज में तस्कर गिरफ्तार
यूपी के प्रयागराज में एसटीएफ टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. एसटीएफ टीम ने असलहे की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों को करते थे सप्लाई
एसटीएफ टीम से मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ थाना क्षेत्र में मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पर कार से जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर 32 बोर की दस पिस्टल और 20 मैगजीन मिली हैं. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश खण्डवा से असलहा लाकर प्रयागराज में सप्लाई करते थे. एसटीएफ तीनों अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कई गैंग के बारे में जानकारी ली है. ये आरोपी पिस्टल लाकर अपराधियों को सप्लाई करते थे.
जिले में सक्रिय गैंग को देते थे असलहा
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से कई गैंग मिलकर असलहा की सप्लाई करते हैं. तीनों अभियुक्त में अभिमन्यु, भीम शंकर पाठक और शिवम कई सालों से असलहों की तस्करी करते थे. पूछताछ में पता चला है कि इनके साथ कई अपराधियों से जुड़े थे, जिन्हें ये पिस्टल और मैगजीन बेचा करते थे.