प्रयागराज:चंद्र शेखर आजाद फाफामऊ ब्रिज पर दो ट्रक की आमने सामने से जोरदार टक्कर (prayagraj road accident) हो गई. तेज रफ्तार ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जबकि दूसरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर बीच में लटका गया. इन दो ट्रकों की भिड़ंत के दौरान उनकी चपेट में आने से एक बाइक भी ब्रिज से नीचे गई. इस दर्दनाक हादसे में पुल से नीचे गिरने वाली ट्रक के ड्राइवर क्लीनर और बाइक सवार की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुल पर जाम लग गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छोटी गाड़ियों का आवागमन शुरू करवाया.
प्रयागराज फाफामऊ थाना क्षेत्र के चंद्र शेखर आजाद सेतु पर शुक्रवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. ब्रिज को पार कर रहे गिट्टी लदे हुए ट्रक दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर लगी. तेज रफ्तार होने की वजह से गिट्टी लदे ट्रक से टकराने वाला ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा किनारे कछार में गिर गया. वहीं गिट्टी से भरा हुआ ट्रक भी रेलिंग को तोड़ते हवा में आधा लटका गया. इन दोनों ट्रकों की जोरदार टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार सुरक्षा गार्ड भी पुल से नीचे गिर गया.
ट्रक के साथ बाइक समेत युवक भी पुल से नीचे गिरा गया. प्रयागराज में सुड़क दुर्घटना में पुल से नीचे गिरी ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई. बाइक समेत नीचे गिरने वाले सुरक्षा गार्ड की भी हादसे में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद गिट्टी लदी हुई ट्रक का ड्राइवर मौके पर नहीं मिला. आशंका है कि उसे ज्यादा चोटें नहीं आई थीं और वो मौके से फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ब्रिज पर लगे जाम को खुलवाने के साथ ही क्षतिग्रस्त ट्रक को मौके से हटाने में जुट गयी. हादसे की वजह से पुल से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और छोटे वाहनों को पार करवाया गया.
प्रयागराज-लखनऊ रूट हुआ प्रभावित: शुक्रवार की भोर में हुए इस भीषण हादसे की वजह से प्रयागराज से लखनऊ आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा. प्रयागराज से लखनऊ आने जाने का यही मुख्य मार्ग है. इस रास्ते में चंद्र शेखर आजाद ब्रिज के जरिए ही लोग गंगा नदी पार करते हैं. हादसे की वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- आगरा में जापानी पर्यटक के साथ ठगी, टैक्सी चालक की तलाश