प्रयागराजःकार्तिक अमावस्या के दूसरे दिन भगवान सुजावन देव मंदिर के पास तीन दिनों तक यम द्वितीया का मेला लगता है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते थे. इस बार कोविड-19 के चलते मेले के आयोजन में रोक लगी हुई है. इसके बाद भी हजारों की संख्या में लोग यहां स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.
यम द्वितीया में पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु यम द्वितीया मेले में पहुंच रहे श्रद्धालु
यम द्वितीया मेले की अपनी अलग ही पहचान है. यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं और यमुना के तट पर श्रद्धा की डूबकी लगाते हैं. इस बार रंग थोड़ा फिका है. वजह है कि कोविड-19. जी हां, कोरोना की वजह से यहां पर लगने वाले मेले के आयोजन में रोक है. इसकी वजह से यमुना नदी के घाटों पर उतनी चहल-पहल नहीं, जितनी हर साल हुआ करती थी.
कहते हैं कि अगर आस्था सच्ची हो तो कोई भी मंजिल पाई जा सकती है. ऐसी ही तस्वीर यम द्वितीया मेले में देखने को मिल रही है. मेले के आयोजन पर रोक है, जिसकी वजह से पूरी तैयारी नहीं की गईं. रास्ते और घाट नहीं बने हैं, फिर भी ये तस्वीरें गवाह हैं हर उस आस्था की, जिसकी वजह से श्रद्धालु यहां के कीचड़ और दलदल भरे रास्तों से होकर भगवान सुजावन देव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.