प्रयागराज:हाईकोर्ट के महा निबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदेश के सभी जिला जजों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि महामारी के संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के कारण राज्य सरकार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा है. इस स्थिति में साल 2020 में प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगाई जा रही है. अब अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग 2021 में किए जाएंगे.
CORONA EFFECT: साल 2020 में प्रदेश भर के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगी रोक - ban on transfer and posting
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस साल न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
महानिबंधक ने जिला जजों से इसकी सूचना सभी न्यायिक अधिकारियों, कमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारियों, मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारियों, लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट अधिकारियों को भी देने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट