उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने व कीमती सामान - prayagraj latest news

प्रयागराज स्थित तहसील हंडिया में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर से लगभग 5 लाख के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चोरों ने घर की दीवार तोड़ी.
चोरों ने घर की दीवार तोड़ी.

By

Published : Oct 2, 2020, 12:35 PM IST

प्रयागराज:तहसील हंडिया के थाना सराय ममरेज अंतर्गत कलना भंवरगढ़ गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक लगभग 5 लाख के जेवरात व घर के कीमती सामान चोरी हुए हैं. सराय ममरेज थाना में परिजनों ने घटना को लेकर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सराय ममरेज थाना क्षेत्र के कलना भंवरगढ़ गांव में मधुरेश यादव खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में रखें संदूक निकाल कर करीब 100 मीटर की दूरी पर ले गए. जहां उन्होंने संदूक में रखे गहने व कीमती सामान चोरी कर लिए. वारदात के बाद चोर संदूक को पास के ही खेत में छोड़कर फरार हो गए. वारदात की अगली सुबह जब परिवार के सदस्यों ने घर की हालत देखी तो उनके होश उड़ गए. दीवार में लगी सेंध देखकर किसान भी दंग रह गया.

परिजनों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. पीड़ित ने सराय ममरेंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर लाखों के सामान चोरी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details