उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों को बनाया निशाना - thieves steal two houses in kaundhiyara police station

प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

kaundhiyara police station
kaundhiyara police station

By

Published : Jan 19, 2021, 4:59 PM IST

प्रयागराज: कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक चोर गांव में भागीरथी पुत्र मेवा लाल बिंद के घर का ताला तोड़कर बक्शे में रखे गहने और 20 हजार नकद उठा ले गए. सुबह जब घरवालों को चोरी की वारदात की जानकारी हुई तो सभी सन्न रह गए. पीड़ितों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कौंधियारा थाने के एसआई सुमित श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद पटेल के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण किया. बता दें कि गांव से ही कुछ दूरी पर चोरों ने घर से बॉक्स को ले जाकर तोड़ा था, जिसमें रखे गहने व नकदी चोरी कर लिये थे. यही नहीं पीड़ित भागीरथी के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागीरथी के घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित राम सिंह पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद पटेल के यहां भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. राम सिंह ने बताया कि हमारे घर की पीछे की दीवार काटकर घर में रखा बक्शा चोर उठा ले गए, जिसमें गहने व कागजात रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details