प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के लैप्रेसी चौराहे पर सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को मौके पर गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर किसी बड़ी चोरी की फिराक में थे. पुलिस को चोरी में इस्तेमाल किया हुवा ट्रक मिला है, जिसमें ये चोरी के बाद माल को ठिकाने लगाते थे. इस घटना के खुलासे से पुलिस अब राहत की सांस ले रही हैं.
प्रयागराज: फैक्ट्रियों में लोहा चोरी करने वाले शातिर चोरों का पर्दाफाश - नैनी खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी में फैक्ट्रियों से लोहा चुराने वाले तीन शातिर चोर पकड़े गए. ये चोर चोरी के साथ-साथ अपहरण के मामलें में भी शामिल थे. पुलिस ने अब इन शातिर चोरों को गिरफ्त में ले लिया है.
मामले की जानकारी देते एसपी
पकड़े गए शातिर चोर-
- नैनी में पुलिस ने तीन बड़े चोरो को गिरफ्त में लिया है.
- ये शातिर चोर चाहे तो खड़ी मालगाड़ी को काट कर बेच दे.
- कई महीनों से नैनी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं.
- इस घटना से पुलिस की नींद हराम हो चुकी थी.
- आये दिन ये शातिर चोर फैक्टरी में रखे लोहा को बड़ी आसनी से चुरा लेते थे.
- ये चोर अपने साथ एक ट्रक भी लेकर चलते थे.
- इस घटना में पकड़े गए अशोक चन्द्रभान अजित ये कई अपहरण के मामले में भी शामिल हैं.
- इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस अब राहत की सांस ले रही हैं.