प्रयागराज:जनपद में सोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर का ताला तोड़कर चोरों 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के निवासी सिद्ध नारायण शुक्ला ने पुलिस को उनके घर में चोरी होने की तहरीर दी, जिसमें सोने की अंगूठी, झुमका, मनचली, हार एवं चांदी की करधन, पेटी, लच्छा इत्यादि चोरी होने की बात कही. इसमें कुछ आवश्यक कागजात समेत पैसे भी थे. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जेवर और नकदी सहित 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुई है.