उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाज ने गल्ला व्यापारी को एक लाख का लगाया चूना - mirzapur businessman

प्रयागराज जिले के मुट्ठीगंज चौराहे के पास मिर्जापुर के रहने वाले एक व्यापारी से एक लाख रुपये की चोरी टप्पेबाजी हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस को मामला सदिग्ध लग रहा है.

जांच  करती पुलिस.
जांच करती पुलिस.

By

Published : Feb 5, 2021, 10:37 PM IST

प्रयागराज: मुट्ठीगंज चौराहे के पास टप्पेबाज ने मिर्जापुर के एक गल्ला व्यापारी के बैग से एक लाख रुपये चुरा लिये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन कैमरे में वारदात होना स्पष्ट नहीं दिखाई दिया.

दरअसल, शुक्रवार दोपहर मिर्जापुर के गल्ला व्यापारी सुनील केसरवानी बाजार करने प्रयागराज आए थे. व्यापारी ने बताया कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर निकले थे. उसमें से 50 हजार रुपये की खरीदारी कर ली. बचा हुआ एक लाख रुपया बैग में ही रखा था. खरीदारी करने के दौरान पैसा देते वक्त बैग का पैसा गायब मिला. व्यापारी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.

मुट्ठीगंज पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कहीं से भी घटना घटित होने का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है. इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details