उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज की इलेक्ट्रिक बसों की ये हैं खूबियां और किराया...इन रूटों पर चलेंगी - up latest news

प्रयागराज में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है. यह बस शहर के पांच रूट पर चलाई जाएगी. चलिए जानते हैं इन बसों की खूबियों, किराए और रूट के बारे में.

े्ि
े्ि

By

Published : Jan 1, 2022, 7:00 PM IST

प्रयागराजःजिले में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है. प्रयागराज वासियों को इन बसों में सफर करके विदेशी बसों जैसा अनुभव मिलेगा. प्रयागराज शहर को कुल 50 बसें मिली है. फिलहाल, अभी 25 बसें उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, इसमें से अभी सिर्फ 15 बसें ही प्रयागराज पहुंच सकी हैं. शेष बसे आनीं हैं.

कुछ दिनों पहले बसों को नैनी स्थिति जहांगीराबाद चार्जिंग स्टेशन से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व फूलपुर सांसद केसरी देवी आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.


चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए
यहां पर 50 इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग व मेंटीनेंस का काम होगा. एक साथ 25 बसें चार्ज हो सकेंगी. चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं. इस कार्य को उत्तर प्रदेश जल निगम के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज व पीएमआई द्वारा कराया जा रहा है.

ऑनलाइन भी कर सकेंगे भुगतान

इलेक्ट्रिक बसों में ऑनलाइन माध्यम से भी किराया का भुगतान किया जा सकेगा. इसके लिए कंडक्टर के पास क्यूआर कोड होगा. इसके लिए कोई भी यात्री अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकेगा.

ये रहा किराया

0 से 3 किमी तक 10 रुपए

3 से 6 किमी तक 15 रुपए

6 से 10 किमी तक 20 रुपए

10 से 14 किमी 25 रुपए

14 से 19 किमी तक 30 रुपए

19 से 24 किमी तक 35 रुपए

24 से 30 किमी तक 40 रुपए

30 से 36 किमी तक 45 रुपए

36 से 42 किमी तक 50 रुपए

आवाज रहित होंगी बसे
परिवहन निगम के नैनी स्थित डिपो में खड़ी इन इलेक्ट्रिक बसे आवाज रहित होंगी. इसमें ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इन कैमरों के जरिए लखनऊ में बने कंट्रोलरूम से नजर रखी जाएगी.

ये भी खूबियां होंगी

इलेक्ट्रॉनिक बसों में 28 यात्री बैठकर और 22 यात्री खड़े होकर कर सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इन बसों में पांच-पांच कैमरे लगाए गए हैं. इसमें पैनिक बटन भी लगा होगा. इसे किसी भी इमरजेंसी में दबाने पर सूचना स्वतः ही नजदीकी पुलिस थाने को मिल जाएगी. इन बसों में दिव्यांगजनों के चढ़ने के लिए भी विशेष व्यवस्था है. मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम भी लगा है.

इन रूटों पर चलनी हैं

  • प्रयागराज जंक्शन से लाल गोपालगंज.
  • न्यू शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड नैनी.
  • त्रिवेणीपुरम झूंसी से पुरामुफ्ती.
  • बैरहना से शंकरगढ़.
  • सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर तक.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन


ड्राइवर और कंडक्टर उत्साहित

इन बसों के संचालन करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर खासे उत्साहित हैं. चालक का कहना है कि अभी तक जितनी भी बसों का संचालन किया है उसमें यह बस सबसे अलग है. इसे चलाने का आनंद ही अलग है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि इन बसों के सफर से उन्हें मेट्रो जैसा आनंद मिल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details