प्रयागराज: जिले की बारा तहसील में एक निजी कम्पनी के कर्मचारी स्थायी नौकरी और बकाये पीएफ भुगतान की मांग को लेकर गेट पर धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि वह पिछले दस सालों से यहां पर काम पर कर रहे हैं लेकिन कम्पनी ने उनके अधिकारों का हनन किया है.
जिले की बारा तहसील में विद्युत उत्पादन के लिए थर्मल पावर प्लांट लगाया गया था, जिसमें स्थानीय किसानों की भूमि को अधिग्रहित किया गया था. अधिग्रहण के समय किसानों से कम्पनी के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि उन्हें यहां स्थायी नौकरी और कंपनी से मिलने वाली अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. लम्बे समय से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसको लेकर एक माह पूर्व कर्मचारियों ने धरना दिया तो बारा तहसील के उपजिलाधिकारी और कम्पनी के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि एक माह में मांग पूरी कर दी जाएगी.