उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल, चले ईंट-पत्थर, 109 आरोपी गिरफ्तार - Namazis beat up traders

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, पढ़ें पूरी खबर...

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुआ बवाल
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुआ बवाल

By

Published : Jun 10, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 9:52 PM IST

प्रयागराज/सहारनपुर/मुरादाबाद/फिरोजाबाद/अंबेडकरनगर :शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी और विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. दिन भर हुए बवाल में शाम 7.30 बजे तक कुल 109 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

सीएम योगी का आदेश- उपद्रवियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ. इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आज प्रदेश भर में हुए बवाल को लेकर सीएम योगी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है. सीएम ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

कहां हुईं कितनी गिरफ्तारी ?

जिला गिरफ्तारी
सहारनपुर 38
प्रयागराज 15
हाथरस 24
मुरादाबाद 07
फिरोजाबाद 02
अम्बेडकरनगर 23
कुल गिरफ्तारी 109

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान नारेबाजी और आगजनी की गई. पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो वह नुरुल्लाह रोड पर पहुंचकर गए. नुरुल्लाह रोड पर उपद्रवियों ने पुलिस व पीएसी के जवानों पर पथराव किया और उधर से गुजर रही गाड़ियों पर तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने पीएसी की एक गाड़ी व कई बाइकों में आग लगा दी.

प्रयागराज में बवाल

जिले में जुमे की नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान नारेबाजी की गई, पुलिस ने जब उपद्रव रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. इसी बीच उपद्रवियों ने आगजनी कर पीएसी की गाड़ी को आग लगा दी. यह घटना अतरसुइया थाना क्षेत्र के अटाला के पास की है. उपद्रवियों को रोकने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

प्रयागराज में बवाल

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे नमाजी
जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर नमाजी उतर आए. प्रदर्शन के दौरान नमाजियों ने नारे तकदीर का गुणगान किया. घटना सहारनपुर जिले के घण्टाघर चौराहे के पास की है. बवाल बढ़ता देख मुख्य बाजार के दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने उपद्रव कर रहे नमाजियों पर लाठियां चटकायीं. उपद्रव को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरआरएफ की टीमें लगाई गईं हैं. घटना स्थल पर कमिश्नर, आईजी, डीएम एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मुस्तैद हैं.

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे नमाजी

नमाज के बाद उग्र हुए नमाजी, व्यापारियों ने दुकानों में लूट का लगाया आरोप
कानपुर हिंसा और पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में नमाजी सड़कों पर उतर आए. सड़कों पर उतरे नमाजियों ने शहर के मुख्य बाजार की सारी दुकानें बंद करवा दीं. प्रदर्शन कर रहे नमाजी 'अल्लाह हु अकबर' का नारा लगाते हुए घण्टाघर पहुंचे और जमकर बवाल काटा. इसी बीच दुकानदारों ने उपद्रव कर रहे नमाजियों पर लूट और मारपीट का आरोप लगाया है. दुकानदारों ने बताया कि उपद्रव कर रहे नमाजियों ने दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को गिरा दिया और जबरन दुकानें बंद करवा दीं. उपद्रव कर रहे नामाजी पुलिस को देखकर भाग निकले.

जानकारी देते लोग


आईजी डॉ. प्रतिन्द्र सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में नमाजियों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. वापस लौटते वक्त प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में लूटपाट करने की कोशिश की और विरोध करने पर व्यापारियों के साथ मारपीट की गई. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया है. हजारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिंन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर में अनुमति के बिना प्रदर्शन कर पर 21 गिरफ्तार
जुमे की नमाज के बाद प्रशासन की अनुमति लिए बिना प्रदर्शन कर 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मुरादाबाद में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
मुरादाबाद जिले में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. नारेबाजी कर रहे नमाजियों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. इसी बीच कुछ शरारती तत्व गलियों में जाकर जामा मस्जिद और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के कारण माहौल बिगड़ता देख पुलिस हल्का बल प्रयोग करके सभी खदेड़ दिया.

फिरोजाबाद में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए नमाजियों ने काटा बवाल
पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान का मामला अभी थमा नहीं है. फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया. नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नमाजी सड़क पर उतर आए और जमकर बवाल किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी और पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई. उपद्रव कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिले के नालबंद चौराहा, नगला बरी, नैनी ग्लास कारखाने चौराहे, जाटवपुरी चौराहे पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा है.

फिरोजाबाद में नमाजियों ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए किया बवाल

अंबेडकरनगर में उपद्रवियों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील और कड़े इंतजामों के बीच कुछ उपद्रवियों ने हंगामा किया. टांडा में जुमे की नमाज के बाद एकत्रित भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया. जब पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, तो वह भाग निकले. हंगामा कर रहे कई लोगों को पुलिस में हिरासत में लिया है.

अंबेडकरनगर में उपद्रवियों ने किया हंगामा

इसे पढ़ें- गोरखपुर: जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बन चुका है

Last Updated : Jun 10, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details