प्रयागराज:गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार की शाम एक कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग की घटना से 20 बच्चों की जान चली गई थी. वहीं प्रयागराज में भी ऐसी ही बड़ी घटना का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल फायर ब्रिगेड के अधिकारी खुद मानते हैं कि शहर में कोचिंग संस्थानों को बिना मानक देखे ही परमिशन दे दी गई है. ऐसे में किसी भी वक्त बड़ी घटना घट सकती है.
फायर चीफ ने तत्काल डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जितने भी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं वो सभी मानक के अनुरूप हैं या नहीं. एक एक बिल्डिंग में 10-10 कोचिंग संस्थान चल रहे हैं. ऐसे में अगर आग की कोई अप्रिय घटना घटी तो आग से मरने वालों की संख्या तो कम, भगदड़ में मरने वालों की संख्या ज्यादा होगी.