उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: आभूषण-बर्तन चुराने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सर्राफा व्यापारी समेत पांच गिरफ्तार - प्रयागराज पुलिस ने पकड़ा शातिर चोरों को

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर भर में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं उनके पास से चांदी के बर्तन, चांदी के समान और चांदी के जेवर बरामद किया गया है.

बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी.

By

Published : Oct 6, 2019, 6:12 PM IST

प्रयागराज: जिले की खुल्दाबाद पुलिस ने शहर में चोरी के मामले में आतंक मचाने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के तीन सरगनाओं को गिरफ्तार कर शहर में लगातार हो रही चोरी पर लगाम कस दी है.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

जिले की पुलिस के हत्थे चढ़े यह शातिर कोई आम चोर नहीं बल्कि शहर में लगातार हो रही चोरी के मास्टरमाइंड हैं. यह शातिर शहर के लोगों की नींद हराम कर चुके थे. जिले के खुल्दाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पानी की टंकी के पास चोरी की योजना बना रहे हैं.

पुलिस ने देर न करते हुए घेराबंदी करके इन शातिरो को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह कई बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की कड़ाई के बाद इनके पास से चांदी के बर्तन, चांदी के समान और चांदी के जेवर जिनकी कीमत मार्केट में कई लाख रुपए है वह बरामद की गई.

पुलिस की मानें तो यह शातिर दिमाग से काफी तेज हैं. चोरी करने के पहले यह रेकी करते थे और यह देखते थे कि वहां पर सीसीटीवी जैसी चीज है कि नहीं इसलिए इन्हें पकड़ना बहुत मुश्किल था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नियाज, बैस हबीब, राकेश और हरिओम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details