प्रयागराज : जिले में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मेजा थाना क्षेत्र स्थित सवालखी मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चांदी का मुकुट सहित हजारों की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, मेजा थाना क्षेत्र स्थित सोरांव गांव में सवालखी मंदिर है. जहां बीती रात चोरों ने चांदी के मुकुट सहित दान पेटिका में रखे लगभग 20 हजार रुपए उड़ा ले गए. सुबह मंदिर के पुजारी योगेश कुमार द्विवेदी जब उठे, तो मंदिर का ताला खुला देख अवाक रह गये. उन्होंने जब मंदिर प्रबंधक राजेश द्विवेदी से संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि उनके पास से उनका मोबाइल और बैग भी गायब है. घटना की जानकारी होते ही धीरे-धीरे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.
सवालखी मंदिर में चोरों का धावा, चांदी का मुकुट व दान पेटिका गायब - prayagraj latest hindi news
प्रयागराज के सवालखी मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चांदी का मुकुट सहित हजारों की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सवालखी मंदिर के बाहर ग्रामीणों की भीड़.
सुबह शौच क्रिया के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर से 300 मीटर दूरी पर धान के खेत में टूटी हुई दान पेटिका व पुजारी का बैग पड़ा है. सूचना पर मेजारोड चौकी के उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल सुधीर यादव मौके पर पहुंच जांच में जुट गए. बता दें कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश व भय व्याप्त है. उक्त परिक्षेत्र से 500 मीटर के दायरे में चोरी छिनैती सहित यह तीसरी घटना है.