प्रयागराज: श्रावण मास का प्रथम सोमवार 22 जुलाई को है. सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में कांवड़ियों का जत्था जल अभिषेक करने के लिए रवाना हो चुका है. कांवड़ यात्रा का मनोरम दृश्य शनिवार को प्रयागराज के दशा सुमेर घाट पर दिखा. यहां कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न जिलों से आए श्रध्दालुओं ने स्नान कर घाट से जलभरा.
प्रयागराज: कांवड़िया आज करेंगे भोले का जलाभिषेक
श्रावण मास का पहला सोमवार के दिन शिव भक्तों का जमावड़ा प्रयागराज के दशा सुमेर घाट पर देखने को मिला. घाट पर पवित्र स्नान के बाद यहां से सभी कांवड़िया शिव जलाभिषेक करने के लिये अपने यात्रा की शुरुआत करेंगे.
शिव की भक्ति में डूबे श्रध्दालु
कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना-
- दशा सुमेर घाट पर स्नान कर कांवड़ियों ने गंगा जल भरकर मनोहरी यात्रा की शुरुआत करते हैं.
- मान्यता है कि दशा सुमेर घाट का जल शिव को अर्पित करने पर पूर्ण फल की प्राप्ति होती है.
- प्रथम सोमवार को देखते हुए सुमेर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था अच्छी की गई है.
- प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
- रात्रि स्नान के लिये प्रकाश की व्यापक व्यवस्था की गई है.
- घाटों पर उतरने के लिये सीमेंट की बोरियों को लगाया गया है.