उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली के दूसरे दिन होगी वृंदावन में अखाड़ा परिषद की पहली बैठक

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी को अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि के नेतृत्व में प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया गया. साथ ही बताया गया कि अखाड़ा परिषद की पहली बैठक दीपावली के दूसरे दिन वृंदावन में होगी.

प्रयागराज में पूजा करते अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी
प्रयागराज में पूजा करते अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी

By

Published : Oct 27, 2021, 11:25 AM IST

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी को अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि के नेतृत्व में प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया गया. इस दौरान उन्होंने गुरु ऋषि भारद्वाज के आश्रम का भी दर्शन किया. वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी को प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन वृंदावन में अखाड़े की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी.

वहीं, अध्यक्ष बनने के बाद रवींद्र पुरी सुबह से लेकर शाम तक केवल मठ मंदिरों के दर्शन करते रहे और आखिर में तक्षक तीर्थ पहुंचे, जहां महंत हरि गिरि और रवींद्र पुरी ने माथा टेकने के बाद कहा कि इस बार अखाड़ा परिषद की पहली बैठक दीपावली के दूसरे दिन वृंदावन में होगी. इसमें प्रमुख रूप से देश के प्राचीन ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक मंदिरों के प्रचार-प्रसार के बाबत विस्तार से चर्चा होने के साथ ही आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी.

वृंदावन में होगी अखाड़ा परिषद की पहली बैठक

आगे कहा गया कि संगम लोगों के जीविकोपार्जन के लिए बहुत बड़ा सहारा है और 25 से 50 लाख लोगों की जीविका इस संगम से चलती है, जो भी श्रद्धालु यहां पर आए उनसे विनती है कि वे यहां एक दिन जरूर रूके और यहां के धार्मिक स्थलों का दर्शन करें.

इसे भी पढ़ें -ADR विश्लेषण: सूबे के इन विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, दुष्कर्म और अपहरण के मामले

इतना ही नहीं देश-प्रदेश के अन्य मंदिरों व धार्मिक स्थलों की उचित व्यवस्था के लिए भी जल्द ही योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि अन्य सभी धार्मिक व ऐतिहासिक मंदिरों का प्रचार-प्रचार हो सके.

प्रयागराज में पूजा करते अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी

अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि प्रयागराज में मन को शांति देने को कई धार्मिक स्थल हैं, यहां श्रद्धालु लेटे हनुमान जी, अलोप शंकरी, बेनी माधव जी, ऋषि भारद्वाज के दर्शन जरूर करें.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज ऋषि भारद्वाज व दुर्वासा ऋषि की नगरी है, जिसका हम बैठक में फैसला लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे. इस बैठक का प्रमुख लक्ष्य है तीर्थों के काम का निरीक्षण करना है. यह बैठक वृंदावन सहित चार जगहों पर आयोजित होनी है, जिसमें प्रथम बैठक वृंदावन, द्वितीय बैठक उज्जैन, तृतीय त्रंबकेश्वर और चतुर्थ हरिद्वार में होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details