प्रयागराज: जिले में पाए गए तीन कोरोना पाजिटिव युवकों में दो शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों 21 अप्रैल को वैगनआर कार द्वारा मुंबई से वापस अपने घर आए थे. जिसके बाद 22 अप्रैल को दोनों को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
प्रयागराज: कोरोना संक्रमित युवकों के साथ आए ड्राइवर का भी होगा टेस्ट
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मुंबई से आये दोनों युवकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे भी कोरोना जांच के लिए भेज दिया.
कोरोना वायरस का कॉन्सेप्ट इमेज
इन दोनों युवकों के साथ मुंबई से आया वैगनआर कार का चालक बिना जांच कराए ही अपने घर पर रह रहा था. लेकिन शुक्रवार को उनके साथ आए कपारी गांव के दोनों युवकों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग और कौंधियारा पुलिस की टीम उस युवक के घर पर पहुंची. जिसके बाद युवक को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.